बुधवार को आरसीबी के गेंदबाज मो. सिराज ने इतिहास रच दिया वह एक, सिराज आईपीएल मैच में दो मेडेन ओवर देने वाले सबसे कम उम्र के पहले गेंदबाज बने।
कोरोना काल के शुरुवात में इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार IPL भी नहीं होगा जिस कारण से क्रिकेट प्रेमी मायूस हो गए थे। लेकिन फिर कुछ समय बाद ये खबर आई कि आईपीएल खेला जायेगा लेकिन सभी गाइडलाइन्स का ख्याल रखते हुए। अब IPL 2020 ने को शुरू हुए पूरा महीना बीत गया है और इस साल के आईपीएल में कई चौकाने वाली और हलचल पैदा करने वाली बहुत सी चीज़ें हुई। इस सीज़न में कई पुराने रिकार्ड्स तोड़े गए हैं और कई नए रिकार्ड्स बनाए गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं IPL 2020 में बने 5 रिकॉर्ड के बारे में।
केएल राहुल के शतक का रिकॉर्ड
पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल द्वारा आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाया और इस सीजन में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले कप्तान बने। राहुल ने 69 गेंदों पर 132 रन बनाये और इस स्कोर उन्होनें 14 चौके और 7 छक्के भी लगाए। पारी खेलते वक्त, दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के बनाये हुए 8 साल पुराना रिकॉर्ड राहुल ने तोड़ दिया, और 2,000 रन बना कर आगे निकल गए।
CSK की रिकॉर्ड साझेदारी
प्लेसिस और वॉटसन की जोड़ी ने साझेदारी द्वारा बनाया गया नौ साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले 2011 में सीएसके का ओपनिंग विकेट मुरली विजय और माइक हसी ने लिया था, उन्होंने आरसीबी के खिलाफ खेलते वक्त 159 रन का स्कोर बनाया था।
शिखर धवन का शतक
मंगलवार के दिन दिल्ली टीम के बल्लेबाज़ शिखर धवन लीग में एक साथ कई शतक लगा कर पहले खिलाड़ी बने। IPL 2020 में धवन ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए अपना शतक कर ये रिकॉर्ड बनाया। धवन ने 57 गेंदों पर अपना शतक बनाया जिसके लिए उन्होंने 12 चौके, 3 छक्के भी लगाए।
मोहम्मद सिराज का बैक-टू-बैक ओवर
बुधवार को आरसीबी के गेंदबाज मो. सिराज ने इतिहास रच दिया वह एक, सिराज आईपीएल मैच में दो मेडेन ओवर देने वाले सबसे कम उम्र के पहले गेंदबाज बने। उन्होनें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अबू धाबी में बने शेख जायद स्टेडियम में मैच खेलते समय ये उपलब्धि अपने नाम की।
केकेआर ने डाले सबसे कम ओवर
केकेआर आईपीएल के अब तक के इतिहास में पहली बार सबसे कम यानि 20 ओवर ही डाल सकी। ऐसा इसलिए क्योंकि केकेआर को बुधवार को आरसीबी ने 8 विकेट से हरा दिया था। आईपीएल में पिछली सबसे कम यानि मात्र 20 ओवर खेलने वाली टीम KXI थी।