इंस्टाग्राम नया सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च करने की तैयारी में, हर माह देने होंगे इतने रुपये

सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन की सुविधा जोड़ने जा रहा है. इसके तहत यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध एक्सक्लूसिव कंटेंट देखने के लिए चार्ज देना होगा.

  • 1084
  • 0

सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन की सुविधा जोड़ने जा रहा है. इसके तहत यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध एक्सक्लूसिव कंटेंट देखने के लिए चार्ज देना होगा. इससे क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा कमाई होगी. फिलहाल इंस्टाग्राम की ओर से सब्सक्रिप्शन फीचर के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़े:फाइनेंस कंपनी की टीम कार ले जाने लगी तो पेट्रोल डालकर लगा दी आग 

यह होगा सब्सक्रिप्शन चार्ज

टेकक्रंच की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टाग्राम जल्द ही अपने क्रिएटर्स के लिए सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च करेगा. अमेरिका में, सदस्यता शुल्क $0.99 और $4.99 के बीच रखा जाएगा. जबकि भारत में यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए 89 रुपये प्रति माह सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा. 

ये भी पढ़े:फ्रांस में कोरोना की 'पांचवी लहर', स्वास्थ्य मंत्री ने जाहिर की चिंता

सब्सक्राइब करने के बाद आप लाइव वीडियो देख पाएंगे

सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स को लाइव वीडियो और स्टोरीज देखने को मिलेंगी. इतना ही नहीं यूजर्स क्रिएटर्स को मैसेज भी भेज सकेंगे. अब क्रिएटर्स की बात करें तो सब्सक्रिप्शन फीचर के आने से क्रिएटर्स को काफी फायदा होगा. क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म पर एक अलग टैब मिलेगा, जिसमें उन्हें इस बात की जानकारी मिलेगी कि किस सदस्य का सब्सक्रिप्शन एक्टिव है और किसकी एक्सपायरी हो गई है. इसके साथ ही क्रिएटर्स सब्सक्रिप्शन को अपने हिसाब से नाम भी दे सकेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT