Hindi English
Login

भारतीय नौसेना में शामिल होगी सबसे घातक पनडुब्बी INS Vela

कलावरी श्रेणी की पनडुब्बी यानी पनडुब्बी आईएनएस वेला आज भारतीय नौसेना में शामिल हो गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 25 November 2021

कलावरी श्रेणी की पनडुब्बी यानी पनडुब्बी आईएनएस वेला आज भारतीय नौसेना में शामिल हो गई है. चौथी कलावरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस वेला 221 फीट लंबी, 40 फीट ऊंची और वजन 1565 टन है. आईएनएस वेला में मशीनरी लगाने के लिए करीब 11 किमी पाइप और 60 किमी केबल फिटिंग का काम किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:-Delhi: जहरीली गैस फैलने से दहशत, 12 से ज्‍यादा लोग अस्‍पताल में भर्ती

यह पनडुब्बी विशेष स्टील से बनी है, इसमें उच्च तन्यता ताकत है जो पानी के नीचे गहरे संचालन में सक्षम है. इसकी स्टील्थ तकनीक इसे रडार सिस्टम को चकमा देने में सक्षम बनाती है यानी रडार इसे ट्रैक नहीं कर पाएगा. यह दुश्मन को देखे बिना अपना काम पूरा कर सकता है. इसके अलावा इसे किसी भी मौसम में ऑपरेट किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें:-मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान- अब गरीबों को मार्च तक मिलेगा मुफ्त राशन

आईएनएस वेला में 360 बैटरी सेल्स हैं

आईएनएस वेला दो 1250 kW डीजल इंजन से लैस है. इसमें 360 बैटरी सेल हैं. प्रत्येक का वजन 750 किलो के करीब है. इन बैटरियों के दम पर आईएनएस वेला 6500 नॉटिकल मील यानी करीब 12000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. यह यात्रा 45-50 दिनों की हो सकती है. यह पनडुब्बी 350 मीटर तक की गहराई में भी दुश्मन का पता लगा सकती है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.