Story Content
टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का दूसरा मेडल भी पक्का हो गया है. बॉक्सिंग प्लेयर लवलीना बोरगोहेन ने भारत को ये ख़ुशी मनाने का मौका दिया है. टोक्यो में चल रहे बॉक्सिंग मैच में 69 किलोग्राम इवेंट में सेमीफाइनल में एंट्री लेकर लवलीना ने इतिहास रच दिया है. लवलीना बोरगोहेन भारत की ओर से 69 किलोग्राम इवेंट कैटेगरी में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. लवलीना के पास भारत के लिए बॉक्सिंग में पहला गोल्ड मेडल जीतने का मौका भी है. लेकिन गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए लवलीना बोरगोहेन को टोक्यो ओलंपिक्स में दो और मुकाबले जीतने होंगे.
लवलीना बोरगोहेन को कौन सा मेडल मिलेगा ये तो अभी तय नहीं है, लेकिन इस जीत के साथ कम से कम एक ब्रॉन्ज मेडल तो पक्का हो गया है. क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में लवलीना ने चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से हराया. जिसमें पहले राउंड में लवलीना को बाई मिली थी पर राउंड 16 में मैच में लवलीना ने जर्मनी की 35 वर्षीय मुक्केबाज़ नेदिने एपेट्ज को 3-2 से हराया था. अब आगे लवलीना सेमीफाइनल में तुर्की की एना लाइसेंको से भिड़ेंगी. 25 वर्षीय एना लाइसेंको 2019 की वर्ल्ड चैंपियन हैं. इसीलिए लवलीना के लिए ये मुकाबला जीतना इतना आसान नहीं होगा. इस मैच में दोनों प्लेयर्स के बीच बेहतरीन टक्कर देखने को मिलेगी.
आपको बता दें ओलंपिक्स के इतिहास में भारत की ओर से सिर्फ दो महिला बॉक्सर ही मेडल जीत सकी हैं. लवलीना बोरगोहेन विश्व चैंपियनशिप में दो बार और एशियाई चैंपियनशिप में एक बार की ब्रॉन्ज मैडल विनर रही हैं. लवलीना से पहले महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.