पाकिस्तान में मारे जा रहे है भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी, CRPF पर हो रहा है हमला

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक अदनान अहमद उर्फ ​​हमजा अदनान के पाकिस्तान में मारे जाने की खबर सामने आई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 226
  • 0

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक अदनान अहमद उर्फ ​​हमजा अदनान के पाकिस्तान में मारे जाने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक कराची में अज्ञात हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी. लश्कर-ए-तैयबा में अहम पद पर रह चुका अदनान 2016 में पंपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था. इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे और 22 घायल हो गए थे.

आत्मघाती हमलों को अंजाम

अदनान 2015 में उधमपुर आतंकी हमले में भी शामिल था। इसके अलावा वह पाकिस्तान में नए आतंकियों को तैयार कर रहा था. उसने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा में आत्मघाती हमलों को अंजाम देने में भी अहम भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही उन्हें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लश्कर के शिविरों में नए रंगरूटों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी भी दी गई थी.

अज्ञात हमलावरों का शिकार 

खास बात यह है कि यह पहला मामला नहीं है जब भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी पाकिस्तान में मारा गया हो. पिछले दो सालों में ऐसे कई आतंकी अज्ञात हमलावरों का शिकार बने हैं. हालाँकि, पाकिस्तान इन हत्याओं पर चुप है. इस तरह से जान गंवाने वाले लगभग सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.

आतंकियों के मारे जाने का यह सिलसिला लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की हत्या की नाकाम कोशिश के बाद शुरू हुआ. इन आतंकियों के मारे जाने में भी ऐसा ही पैटर्न देखने को मिला है. हर मामले में बाइक सवार अज्ञात अपराधी आते हैं और भारत में आतंकवाद फैलाने के आरोपी की हत्या कर देते हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT