मिस यूनिवर्स 2021 में भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस प्रतियोगिता में भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने 70वीं मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया.
मिस यूनिवर्स 2021 में भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस प्रतियोगिता में भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने 70वीं मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत ने यह खिताब 21 साल के लंबे समय के बाद जीता है.
भारत ने तीसरी बार जीता मिस यूनिवर्स का खिताब
इजराइल के इलियट में सोमवार सुबह 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भारत की हरनाज कौर इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर मिस यूनिवर्स 2021 बन गई हैं. एक साल पहले हरनाज को 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने जीता था. भारत ने अब यह खिताब तीसरी बार जीता है.
कौन हैं मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू
आपको बता दें कि हरनाज भारत के चंडीगढ़ की रहने वाली है. उनका जन्म सिख परिवार में हुआ था. हरनाज फिटनेस और योग लवर हैं. 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था. वहीं इसके एक साल बाद 2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 के ताज से नवाजा गया था. दो प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं