डेंगू की चपेट में आई भारत की राजधानी दिल्ली, मचा कोहराम

भारत की राजधानी दिल्ली में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं. South Delhi Municipal Corporation (SDMC) की रिपोर्टस के मुताबिक...

  • 1100
  • 0

भारत की राजधानी दिल्ली में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं.  South Delhi Municipal Corporation (SDMC) की रिपोर्टस के मुताबिक साल  2020 में  पूरे साल में कुल 1072 मामले और एक मौत दर्ज की गई थी. दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदलने की वजह से वायरल फीवर और डेंगू तेजी से फैल रहा है. आपको बता दें इस साल दिल्ली में अब तक डेंगू के 1000 से ज्यादा मामले पार हो चुके हैं,  जिसमें 280 से अधिक मामले पिछले एक सप्ताह में ही दर्ज किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें-आश्रम-3 के सेट पर की तोड़ फोड़, फिल्म निर्माता प्रकाश झा पर फेंकी स्याहीं 

 सिविक रिपोर्ट

दिल्ली में पिछले दो हप्तों से मच्छर जनित बीमारियां काफी तेज़ी से बढ़ रही हैं.18 अक्टूबर को मच्छर जनित बीमारी से हुई पहली मौत दर्ज की गई. वहीं सोमवार को जारी मच्छर जनित बीमारियों पर सिविक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन में 23 अक्टूबर तक डेंगू से एक मौत और कुल 1,006 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इसी अवधि के लिए 2018 के बाद से सबसे अधिक मामले हैं.  

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT