कोरोना पर भारतीयों को बड़ी सफलता हासिल, संक्रमण दर में भारी गिरावट

भारतीय वैज्ञानिकों ने संक्रमण फैलाने वाले वायरस की आणविक संरचना यानी मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर का पता लगा लिया है. इसके पता चलने के बाद अब देश में कोरोना वायरस के मॉलिक्यूल के जरिए संक्रमण को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा.

  • 653
  • 0

कोरोना वायरस से भारत को काफी हद तक निजात भी मिली है. वहीं भारतीय वैज्ञानिकों ने संक्रमण फैलाने वाले वायरस की आणविक संरचना यानी मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर का पता लगा लिया है. इसके पता चलने के बाद अब देश में कोरोना वायरस के मॉलिक्यूल के जरिए संक्रमण को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की भगवा टोपी पर विवाद

भारतीयों को कोरोना पर मिली सफलता

आपको बता दें कि, कोरोना वायरस को अधिक संक्रामक बनाने वाली आणविक संरचना की पहचान हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के वैज्ञानिकों ने कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार, इस शोध में भविष्य में कोरोना महामारी के खात्मे के लिए अधिक कारगर दवा बनाने में मदद मिलेगी. शोध को अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नल वायरोलॉजी में प्रकाशित किया गया है. इसमें दावा किया गया है की इस शोध का निष्कर्ष बेहद लाभदायक है. अब यह शोध आणविक संरचना को मिटाने की दवा बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. ऐसे में कोरोना को जड़ से मिटाया जा सकेगा. वहीं भारत देश में अब मामले कम आ रहे हैं. बात करें राजधानी दिल्ली की तो संक्रमण दर में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीं तीसरी लहर के दौरान जो संक्रमण दर 30 फीसदी के भी पार चला गया था. अब वह दर 0.68% पर आ गया है. सूत्रों के अनुसार, भारत में मौत का ग्राफ डाउन हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना अब पूरी तरह काबू में आ चुका है. स्थिति अब काफी बेहतर दिखाई पड़ रही है. पिछले कई दिनों से राजधानी में कोरोना के मामले 100 से भी कम दर्ज किए जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के महज 62 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें:CNG Price: एक बार फिर बढ़े दाम, जानिए राजधानी दिल्ली के नए रेट

चीन में कोरोना का कहर

वहीं दूसरी ओर चीन एक बार फिर कोरोना की गिरफ्त में है. अब कोरोना का सबसे बड़ा संकट चीन पर खड़ा हो गया है. जो सख्ती से जीरो कोविड पॉलिसी को फॉलो कर रहा था. लेकिन अब वहां पर हालात इतने खराब हो चुके हैं की कई इलाकों में दोबारा लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ही चीन में कोरोना के चार हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं और दो लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है. अब चीन में कोरोना की वजह से दोबारा मौतों का सिलसिला जारी हो गया है.  ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट की वजह से चीन में कोरोना की ये नई लहर देखने को मिल रही है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT