टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा

भारतीय टीम के चयनकर्ता अगले महीने होने वाले आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी20 विश्व कप के लिए जब टीम चयन करेंगे.

  • 937
  • 0

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम की घोषणा बुधवार 8 सितंबर को होगी. मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति की मुंबई में होने वाली बैठक में टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. इस दौरान सभी चयनकर्ता कप्तान विराट कोहली से भी बात करेंगे, जो मैनचेस्टर से इस बैठक में वर्चुअली शामिल होंगे. वही इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और चयन समिति के संयोजक सचिव जय शाह भी हिस्सा लेंगे.



आपको बता दे कि टी20 विश्व कप में भाग लेने वाली सभी टीमों को 10 सितंबर तक अपना स्क्वॉड घोषित करना है. टी20  वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान करेगा. इसके अलावा पांच खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर शामिल किया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)  सिर्फ 15 खिलाड़ियों का खर्चा उठाएगी. वही दूसरी तरफ रिज़र्व खिलाड़ियों का खर्च संबंधित क्रिकेट बोर्ड को उठाना होता है.



युवा विकेटकीपर ईशान किशन ने श्रीलंका के हालिया दौरे पर भारत के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली थीं. ऐसे में ईशान किशन को संजू सैमसन के ऊपर तवज्जो दी जा सकती है. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर भी टीम में जगह बनाने को बेताब होंगे. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने हाल के दिनों में उतनी गेंदबाजी नहीं की है. ऐसे में चयनकर्ता शार्दुल ठाकुर के नाम पर भी विचार कर सकते हैं. शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक ओवल टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार योगदान दिया था.









RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT