Indian Railways: भारत दर्शन ट्रेन आज से शुरू, जानिए किराया और समय

कोरोना बीमारी को देखते हुए इस बार भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन में कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. सभी यात्रियों के लिए फेस मास्क और मोबाइल आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य है.

  • 1837
  • 0

भारतीय रेलवे उन लोगों के लिए एक विशेष पैकेज लेकर आया है जो धार्मिक और दार्शनिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं. भारत में सिर्फ 12 हजार 285 रुपए ही आ सकते हैं. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने पर्यटकों के लिए एक विशेष पर्यटन योजना तैयार की है. कोरोना बीमारी को देखते हुए इस बार भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन में कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. सभी यात्रियों के लिए फेस मास्क और मोबाइल आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य है. स्पेशल स्पेशल ट्रेन को भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन का नाम दिया गया है. ट्रेन में कुल 800 यात्रियों को ले जाने की सुविधा होगी. टूरिस्ट ट्रेन 24 सितंबर को जालंधर सिटी से भारत दर्शन के लिए जयपुर समेत 12 स्टेशनों के यात्रियों को लेकर रवाना होगी. 24 सितंबर से पहले ट्रेन की बुकिंग कराना अनिवार्य है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) यात्रियों को 12,285 रुपये में भोजन, बीमा और आवास मुहैया कराएगा.

इन जगहों का होगा दौरा

दक्षिण भारत के सात तीर्थस्थल कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, मल्लिकार्जुन, तिरुचिरापल्ली सभी धार्मिक और दार्शनिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टूरिस्ट ट्रेन में लॉग इन करके अपनी सीट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

इन स्टेशनों से यात्री ट्रेन पकड़ सकेंगे

यात्री उत्तर भारत के 12 स्टेशनों से ही पर्यटक ट्रेन में सवार हो सकते हैं. ट्रेन जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर से यात्रियों को ले जाएगी.

धार्मिक स्थलों के लिए मिलेगी बस

धार्मिक स्थलों के स्टेशनों पर उतरेगी पर्यटक ट्रेन जहां से आईआरसीटीसी धार्मिक स्थलों और दार्शनिक स्थलों पर जाने के लिए सड़क मार्ग से बस सेवा मुहैया कराएगी. इसका खर्च भी आईआरसीटीसी उठाएगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT