Story Content
रेल प्रशासन ने भुसावल रेल मंडर के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों के समय में कुछ बदलाव किया है. आईआरसीटीसी के जरिए रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल के तहत आने वाले चार स्टेशनों के टाइमों में कुछ बदलाव किया है. 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 22827 पूरी-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग में आंशिक फेरबदल देखने को मिला है.
रेलवे के जारिए किए गए आदेश के मुताबिक 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस पहले नांदुरा स्टेशन पर 19:29 बजे पहुंचकर 19:30 बजे रवाना होती थी. अब इस गाड़ी के बदलते समय सारणी के मुताबिक यह गाड़ी 19:39 बजे पहुंचकर 19:40 बजे रवाना होगी. मलकापुर स्टेशन पर पहले यह गाड़ी 19:48 बजे पहुंचकर 19:50 बजे रवाना होती थी. संशोधित वक्त के मुताबिक स्टेशन पर 20:03 बजे पहुंचकर 20:05 बजे रवाना होगी.
इस ट्रेन के टाइम में भी देखने को मिला बड़ा बदलाव
22827 पूरी-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस पहले भुसावल स्टेशन पर 20:45 बजे पहुंचकर 20:50 बजे रवाना होती थी. अब बदलते समय के चलते 21:00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन जलगांव स्टेशन पर पहले 21:22 बजे पहुंचकर 21:25 बजे रवाना होती थी. नए बदलते वक्त के मुताबिक यह गाड़ी 21:27 बजे जलगांव पहुंचकर 21:30 बजे रवाना होगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.