टोक्यो ओलंपिक्स 2020: कमलप्रीत ने रचा इतिहास, भारत ने लगाई मेडल की उम्मीद

भारतीय प्लेयर कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फ़ाइनल में एंट्री कर ली है.

  • 1268
  • 0

भारतीय प्लेयर कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फ़ाइनल में एंट्री  कर ली है. वहीं कमलप्रीत का ये पहला ओलंपिक्स है. अपने ओलपिंक डेब्यू पर ही उन्होंने भारत के लिए मेडल की उम्मीद जगा दी है. बता दें कि कमलप्रीत का परफॉरमेंस बहुत ही शानदार रहा  है जहां पर उन्होंने 64 मीटर का डिस्कस फेंका और क्वालिफिकेशन राउंड में 2 नंबर पर अपनी जगह बनी ली है. क्वालिफिकेशन में कमलप्रीत कौर से आगे सिर्फ अमेरिका की डिस्कस थ्रोअर रहीं जिसने 66.42 मीटर तक डिस्कस फेंका था.  यही नहीं भारत की सभी महिला एथलीट जोकि टोक्यो ओलंपिक्स का भाग हैं उन सभी का प्रदर्शन अभी तक काफी बेहतरीन रहा है. ऐसे में अब भारतवासियों को भी बेटियों से गोल्ड लाने की ज्यादा उम्मीद है.


आपको बता दें कि जिस इवेंट में अपना पहला ओलम्पिक खेल रही कमलप्रीत ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है. तो वहीं उन्होंने भारतवासियों को मेडल दिलाने की उम्मीद भी दी है.  इसके साथ ही दूसरी ओर चौथा ओलम्पिक खेल रही सीमा पुनिया का हाल बेहाल था, भारत की महिला एथलीट सीमा पुनिया इस इवेंट में कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं. सीमा ने अपने दूसरे ट्राई में 60.57 मीटर का डिस्कस फेंका, सीमा पुनिया की 60.57 मीटर की ये दूरी उन्हें फ़ाइनल का टिकट नहीं दिला सकी. सीमा पुनिया अपने क्वालिफिकेशन ग्रुप में छठे नंबर पर रहीं जबकि ओवरऑल उनका स्थान 16वां रहा है.


कमलप्रीत कौर ने अपने एक भी प्रयास को बेकार नहीं जाने दिया. उन्होंने अपने हर प्रयास में 60 मीटर से ज्यादा की दूरी का डिस्कस फेंका और डिस्कस थ्रो के इस इवेंट में अपना पैर जमाये रखा, कमलप्रीत का ये पहला ओलम्पिक का प्रदर्शन काफी सराहनीय है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT