इस समय यात्रा को लेकर भारत सरकार की तरफ से ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को मौजूदा स्थिति देखते हुए यह सलाह दी है कि अगली सूचना आने तक ईरान या फिर इजराइल की यात्रा न करें।
इस समय यात्रा को लेकर भारत सरकार की तरफ से ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को मौजूदा स्थिति देखते हुए यह सलाह दी है कि अगली सूचना आने तक ईरान या फिर इजराइल की यात्रा न करें। इतना ही नहीं जो लोग पहले से इसराइल या ईरान में रह रहे हैं उनसे यह अनुरोध किया गया है कि वह भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि, वह अपनी सुरक्षा को लेकर सावधानी बरते और अपनी गतिविधियों को सीमित रखें।
ईरान और इजरायल के बीच हो सकता है हमला
बता दें कि, एक दूसरे के विरोधी ईरान और इजराइल आमने-सामने खड़े हैं। दूतावास पर हमले के बाद से ईरान पूरी तरह से जंग के मैदान में उतरने के लिए तैयार है। दूतावास पर इस हमले को लेकर ईरान इजराइल को जिम्मेदार मान रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसराइल इस बात से इनकार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों के अंदर ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है। इतना ही नहीं 1 अप्रैल को दूतावास पर किए गए हमले में इस्लामी रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर और उनके कई सदस्यों की मौत भी हो गई थी।
अलर्ट मोड पर है दोनो देश
सूत्रों के मुताबिक, ईरान इजराइल की सीमाओं को अपना पहला निशाना बना सकता है। इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट मोड पर हो गई है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, ईरान की तरफ से हमले के अंदेशा को देखते हुए अमेरिका भी अलर्ट हो गया है।
कौन कितना है पावरफुल
यदि हथियारों की तुलना में देखा जाए तो इजराइल को ईरान से ज्यादा ताकतवर माना जाता है। बता दें कि, इजराइल के पास करीब 600 से ज्यादा एयरक्राफ्ट है। इतना ही नहीं ईरान के पास 541 एयरक्राफ्ट विमान है, वही फाइटर जेट की बात करें तो यह भी इजराइल के पास ईरान से अधिक है। इजराइल के पास 341 के करीब लड़ाकू विमान है, जबकि ईरान के पास 200 के आसपास है। इसराइल के पास 48 अटैक हेलीकॉप्टर है, जबकि ईरान के पास मात्र 12 लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं।