अस्पताल में भर्ती हुए सचिन तेंदुलकर, हाल ही में पाए गए थे कोरोना संक्रमित

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए थे, लेकिन अब वो अस्पताल में भर्ती हैं.

  • 1638
  • 0

कोरोना का कहर इस वक्त मुंबई में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कई सारे बॉलीवुड सितारों के बाद क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इस बीमारी के चपेट में आए थे. लेकिन आज उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खुद इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा कि डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर वापस आऊंगा. 27 मार्च को सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हुए थे. 

(ये भी पढ़ें: असम चुनाव 2021: कार में मिला ईवीएम तो भड़क उठी प्रियंका गांधी, कहा- एक्शन ले इलेक्शन कमीशन)

इसके अलावा क्रिकेटर सचिन के परिवार की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है , 'वह 2 दिन में अस्पताल से घर आ जाएंगे. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. अस्पताल की ओर से बताया गया है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है.'  साथ ही सचिन ने अपने ट्वीट में आगे ये कहा कि वर्ल्ड चैम्पियन बनने की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और टीम के मेरे साथियों को बधाई. 2 अप्रैल, 2011 को भारत ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया था. 1983 के बाद यह दूसरा मौका था जब भारतीय टीम वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी.

(ये भी पढ़ें:भौगोलिक नहीं ऐतिहासिक तौर पर भी भारत की बेहद खूबसूरत जगह है लद्दाख)

आपको यहां जानकारी दे देते हैं कि 27 मार्च को कोरोना वायरस से सचिन संक्रमित हुए थे. उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी. कोरोना संक्रमित होने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं.सचिन (47 वर्ष) ने ट्वीट में लिखा कि मैं लगातार टेस्ट कराते आया हूं और कोरोना से बचने के लिए सभी कदम उठाए. हालांकि, हल्के लक्षण के बाद आज मैं कोरोना  पॉजिटिव पाया गया हूं. घर के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. सचिन ने आगे लिखा कि मैंने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया है. डॉक्टरों के निर्देशों का पालन कर रहा हूं. मैं उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया. आप सभी अपना ध्यान रखें.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT