भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह हुए फैन के गुस्से का शिकार, बुलाया 'गद्दार'

सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन अर्शदीप सिंह को गद्दार कह कर बुला रहा है. जिसके बाद क्रिकेटर ने अपना रिएक्शन दिखाते हुए उसे घूरने लगते है.

  • 560
  • 0

एशिया कप में भारतीय टीम इंडिया लगभग बाहर होने के कगार पर है. पाकिस्तान के खिलाफ कैच ड्रॉप होने के बाद अर्शदीप सिंह को काफी ट्रोल किया गया. हलांकि उनके बचाव में कई खिलाड़ी सामने भी आए. इस बीच सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन अर्शदीप सिंह को गद्दार कह कर बुला रहा है. जिसके बाद क्रिकेटर ने अपना रिएक्शन दिखाते हुए उसे घूरने लगते है. 

दरअसल एशिया कप-2022 में भारतीय टीम लगभग बाहर हो चुकी है. सुपर-4 स्टेज में पहले पाकिस्तान और मंगलवार को फिर श्रीलंका से मिली हार ने भारतीय टीम को फाइनल पारी में पहुंचने के ज्यादातर रास्ते बंद कर दिए है. इन दोनों मैच में भारत के लिए आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला और आखिरी तक कोशिस की. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कैच ड्रॉप करने को लेकर वह फैंस के निशाने पर आ गए .

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तेज गेद बाद अर्शदीप सिंह होटल से टीम की बस में जा रहे थे. तभी एक फैन उन्हे गद्दार कह कर पुकार रहा है और कैच छोड़ने को लेकर कोस रहा है. इस दौरान अर्शदीप सिंह बस में खड़े होकर उसे थोड़ी देर घुरते हैं फिर आगे बढ़ जाते हैं. 


बता दें कि शख्स के इतना कहने के बाद बस के पास मौजूद स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ने गद्दार कहने वाले शख्स को बहुत खरी खोटी सुनाई. विमल कुमार ने कहा कि अर्शदीप एक भारतीय खिलाड़ी हैं और आप उसके लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. इसके बाद वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मी उस शख्स को बस से दूर ले गए.

अर्शदीप से छुटा था कैंच  

गौरतलब है पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर-4 मैच में अर्शदीप सिंह से पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली का कैंच छूट गया गया था. जिसके बाद इंडिया टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हार के बाद फैंस नारजगी जताते हुए अर्शदीप को ट्रोल करना शुरु कर दिए थे.  

 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT