कारिगल विजय दिवस : सेना ने कारगिल तक 400 किलोमीटर की बाइक रैली निकाली
भारतीय सेना के सम्मान में सेना ने 400 किलोमीटर की बाइक रैली निकाली है. इस अवसर पर उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ और कारगिल युद्ध के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल योगेश कुमार ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों को याद किया जा रहा है. ताकि देश की वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिल सके
.'Operation Vijay'#ArmyAviation Corps flew thousands of missions & performed diverse operational tasks during #OperationVijay thus ensuring resounding victory of the #Nation #20YearsOfKargilVijay pic.twitter.com/YGgETRzoQP
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 24, 2019
ये रैली सेना के सम्मान के कारण ही संभव हो पाया है. देश की आन बान और शान के लिए सेना हमेशा खड़े रहते हैं. देशवासियों के लिए सेना ने कई कुर्बानियां भी दी हैं.