भारत बनेगा हवाई खेलों का हब, देश में पहली बार लॉन्च हुई पॉलिसी

देश में एरियल एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नई नेशनल एयरो स्पोर्ट्स पॉलिसी-2022 लॉन्च की है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को इस नीति की शुरुआत करने का ऐलान किया है.

  • 684
  • 0

देश में एरियल एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नई नेशनल एयरो स्पोर्ट्स पॉलिसी-2022 लॉन्च की है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को इस नीति की शुरुआत करते हुए कहा कि देश में विमानन क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है लेकिन एयरोस्पेस में एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की जरूरत है. सरकार ने ड्रोन, कार्गो, गिफ्ट सिटी, हेलीकॉप्टर नीति समेत कई नए कदम उठाए हैं. सरकार का फोकस अब एयर स्पोर्ट्स पर है. सरकार ने आज इस संबंध में एक नया अध्याय जोड़ा है.

यह भी पढ़ें : भारत और मुस्लिम देशों के बीच बढ़ती दूरियां, रद्द किया उपराष्ट्रपति का डिनर

हवाई खेलों का हब बनेगा देश

सिंधिया ने कहा कि देश के विशाल भौगोलिक क्षेत्र, विविध मौसम, बढ़ती युवा आबादी और सरकार की सकारात्मक नीतियों के कारण देश में हवाई खेलों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी के बाद इस सेक्टर में नई ऊर्जा आएगी और 2030 तक भारत ग्लोबल एयर स्पोर्ट्स हब के रूप में उभरेगा.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT