भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2022 को लेकर बेहद कड़ा मुकाबला होता हुआ नजर आया। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपने नाम शानदार जीत दर्ज की।
रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2022 को लेकर बेहद कड़ा मुकाबला होता हुआ नजर आया। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपने नाम शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर खेल पाई और 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद फिर बारी आई भारत की। भारतीय टीम ने बेहद ही शानदार तरीके से अपने खेल की शुरुआत की लेकिन क्रिकेटर केएल राहुल जीरो रन पर आउट हो गए ऐसे में फैंस के हाल तो पहले ही बारी में निराशा हाथ लगी। लेकिन उसके बाद जो खिलाड़ी एक-एक करके आए उन्होंने भारत को जीत दिलाने में सफलता हासिल की।
भुवनेश्वर कुमार ने चार, हार्दिक ने तीन, अर्शदीप ने दो और आवेश खान ने एक विकेट लिया। इसके अलावा भारत ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया रविंद्र जडेजा विराट कोहली ने 35 और हार्दिक ने 33 रन बनाए। चलिए सबसे पहले बात करते हैं दोनों टीम के खिलाड़ियों की। जोकि निम्न तरह से दी गई है।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान-बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस राऊफ, शहनबाज दाहानी।
बता दें कि पाकिस्तान द्वारा बनाए गए 148 रनों के स्कोर को भारत ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली, जडेजा ने 35 और हार्दिक पंड्या ने 33 रनों की अहम पारी खेली। पाकिस्तान की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। अपनी टीम के लिए मोहम्मद नवाज ने तीन विकेट लिए।