India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में होगी भारत की ऐसी प्लेइंग 11, कोहली का नहीं चलेगा जादू

20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली है। पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। दो

  • 693
  • 0

20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली है। पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। दोनों ही देशों की टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम है। ऐसा इसीलिए क्योंकि इसी सीरीज के आधार पर टीमें 2022 टी 20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग इलेवन की तैयारी करेंगी। लेकिन आइए बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी20 में टीम कैसे हो सकती है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा अपनी पारी की शुरुआत करेंगे। भले ही चोट लगने के बाद से राहुल अपने पुराने फ्रेम में वापस नहीं आए हैं। लेकिन हम सभी जानते हैं कि वो इस फॉर्मेंट के स्पेशलिस्ट हैं। वो अकेले ही अपने दम पर टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं। इसके बाद विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 में भारतीय टीम मैनेजमेंट दिनेश कार्तिक को खिलाना चाहेंगे। 

इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है कि चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव पांचवे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांडे और छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। बात करते हैं सातवें नंबर की और अक्षय पटेल को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही रविंद्र जडेजा चोट के चलते इसमें और 2022 विश्व कप टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। ऐसे में उनकी जगह पर अक्षर को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है ।इसके साथ ही तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भी धमाल मचाती हुई नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की तरफ से खेल सकते हैं ये खिलाड़ी- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT