Hindi English
Login

IND vs SL: 18 जुलाई को खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे, क्या धवन ढाह पाएंगे लंका?

श्रीलंका के खिलाफ भारत 18 जुलाई से 3 मैचों की वनडे और इतने ही टी20 मैच 25 जुलाई से खेलेगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खेल - 17 July 2021

IND vs SL 1st ODI: भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 18 जुलाई यानि कल से हो रही है. तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा. सीरीज में टेस्ट और टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. कोरोना के कारण नया शेड्यूल जारी करना पड़ा है. श्रीलंका के खिलाफ भारत 18 जुलाई से 3 मैचों की वनडे और इतने ही टी20 मैच 25 जुलाई से खेलेगा. इस सीरीज के लिए शिखर धवन(Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया(Team India) की कप्तानी सौंपी गई है. दौरे पर धवन नया इतिहास रचेंगे. वे पहली बार टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने जा रहे हैं. 

कोविड के कारण मैच खतरे में है

कोरोना के कारण ये सीरीज खतरे में थी. इस मुद्दे पर शनिवार को बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट ने संयुक्त रूप से एक बयान भी दिया है. दोनों क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि कोविड-19 के कारण सीरीज को स्थगित किया गया था. इसकी वजह बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर हैं. वो कोरोना पॉजीटिव थे, इसके अलावा श्रीलंका के कई खिलाड़ी भी कोरोना पॉजीटिव थे. 

मैच कहां देखें

अगर आप भी 18 जुलाई से होने वाले भारत और श्रीलंका का मैच देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट टीवी पर देख सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.