Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हॉकी में भारत ने स्पेन को 3-0 से मात दी, टेबल टेनिस में भारत ओलंपिक्स से बाहर

ओलंपिक्स में खेले गए अब तक 3 मुकाबलों में भारत ने 2 में जीत दर्ज कर ली है. छह अंकों के साथ भरत इस समय पॉइंट्स टेबल में 2 स्थान पर है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खेल - 27 July 2021

Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक्स में खेले गए अब तक 3 मुकाबलों में भारत ने 2 में जीत दर्ज कर ली है. छह अंकों के साथ भरत इस समय पॉइंट्स टेबल में 2 स्थान पर है. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद आज भारत ने ओलंपिक्स में जबरदस्त वापसी की है. भारत ने स्पेन को 3-0 से हराकर शानदार जीत अपने नाम की है. इसके साथ ही भारत ने नॉकआउट दौर में प्रवेश करने और मेडल की उम्मीद को बरक़रार रखा है. टोक्यो ओलंपिक के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 हराया था. भारतीय टीम ने शुरू से इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन की टीम को गोल करने का मौका ही नहीं दिया. 



आज के इस मैच में रूपिंदर पाल सिंह मेन ऑफ़ थे मैच रहे.उन्होंने दो गोल किए और सिमरनजीत ने एक गोल दागा. और स्पेन ने आज के इस मैच में एक भी गोल नहीं कर पाया. तजुर्बेकार गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने स्पेन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने विपक्षी टीम के कई हमलों को फेल कर दिया. स्पेन को 53वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन ड्रैगफ्लिकर पाउ क्युमादा श्रीजेश की अगुआई वाली भारतीय रक्षा पंक्ति को भेदने में नाकाम रहे. स्पेन को लास्ट मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार भी श्रीजेश ने क्युमादा के प्रयास को फेल किया.

टेबल टेनिस में भारत की चुनौती समाप्त 

टोक्यो ओलंपिक्स में टेबल टेनिस में आज मैच का तीसरा रॉउंड था,जिसमे भारतीय टीम 1-4 से हार गयी है. इस हार के साथ ही अब टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी है. भारत के सबसे एक्सपीरिएंड्स और स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल आज चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मा लांग से मैच 1-4 से हार गए. 39 वर्षीय शरत ने तीसरे दौर के इस मैच में अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को पहले तीन गेम में कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 46 मिनट तक चले मैच में 7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11 से हार का सामना करना पड़ा.
Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.