Story Content
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 मैच खेला जा रहा है. लंबे समय के बाद भारतीय खिलाड़ी जर्सी में मैदान पर उतरने जा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उत्साह बना हुआ है. वहीं खिलाड़ियों में भी जोश है.
भारत को दूसरा झटका
भारत को दूसरा झटका 13वें ओवर में 137 के स्कोर पर मिला. ईशान किशन 48 गेंदों में 76 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें केशव महाराज ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों पकड़ा. ईशान ने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए. यह उनके टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक था. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 40 गेंदों में 80 रन की साझेदारी की. केशव महाराज के ओवर में आउट होने से पहले ईशान ने दो छक्के और दो चौके लगाए थे. फिलहाल श्रेयस 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं और कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.