IND vs SL: टेस्ट सीरीज जीता भारत, श्रीलंका को दी मात

भारत और बेंगलुरु के बीच टेस्ट मैच में भारत ने जीत का झंडा गाड़ दिया है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनों से हराकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

  • 1186
  • 0

भारत और बेंगलुरु के बीच टेस्ट मैच में भारत ने जीत का झंडा गाड़ दिया है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनों से हराकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले भी भारत का अच्छा रिकॉर्ड रहा था.

यह भी पढ़ें:सौरव गांगुली की कप्‍तानी को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा खुलासा

श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य

आपको बता दें कि, भारत ने अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली है. वहीं भारत ने पहली ही बल्लेबाजी में 252 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 109 रनों पर ढेर करके 143 रन से जीत अपने नाम किया. भारतीय टीम ने इसके बाद दूसरी पारी में नौ विकेट पर 303 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी और उसने श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम तीसरे ही दिन 208 रन पर सिमटी रह गई. भारत की यह लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज की जीत है. टीम इंडिया ने एक नया इतिहास कायम किया है. अब तक किसी भी टीम ने टेस्ट सीरीज का ऐसा रिकॉर्ड नही बनाया.

यह भी पढ़ें:विराट से मिलने मैदान में घुसे फैंस, बायो-बबल तोड़कर खिंचाई फोटो

जीत की अच्छी पारी जारी है

अगर मैच के मामले में भारत का पहले 2021 से 2022 का रिकॉर्ड देखे तो इस सीजन में अब तक जीत की अच्छी पारी जारी है. इस दौरान टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों में से तीन जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है. टीम ने साथ ही लगातार तीन वनडे और लगातार नौ टी 20 इंटरनेशनल मैच भी जीते हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT