भारतीय टीम ने श्रीलंका को पिछले मैच में पारी और 222 रन से करारी शिकसत दी थी. कल से शुरु होने वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक होने वाला है.
भारत और श्रीलंका के बीच कल से दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच डे-नाईट होने वाला है. हालांकि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने लोगों के लिए एक खुशखबरी दिया है कि भारत- श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में 100 प्रतिशत दर्शक होंगे.
ये भी पढ़ें:- Jammu and Kashmir: बांदीपोरा में सेना का हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, इलाके में मचा हड़कंप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत इससे पहले आज तक 3 डे-नाईट टेस्ट मैच खेला है. जिसमें 2 में जीत मिली है तो वहीं 1 में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने श्रीलंका को पिछले मैच में पारी और 222 रन से करारी शिकसत दी थी. कल से शुरु होने वाले चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक होने वाला है.
ये भी पढ़ें:- The Kashmir Files Review: कश्मीरी-हिंदुओं के दर्द को पर्दे पर ब्यां करती है फिल्म
भारत जहां श्रीलंका का पूरी तरह से सफाया करना चाहेगी तो वहीं श्रीलंका भी कल पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार होगी. श्रीलंका ये जरुर चाहेगी कि वो कम से कम एक मैच अपने नाम कर ही अपने वतन वापस लौटे.
कल से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमें कुछ इस प्रकार से हो सकती है:-
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान).
श्रीलंका:- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, पथुम निसानका, चरिथ असलांका/कुशाल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (डब्ल्यू), सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरु कुमारा.