Hindi English
Login

IND vs Pakistan: सुपरहिट होगा भारत-पाकिस्तान का सुपर 4 मैच, जानिए क्या बने नियम

IND vs Pakistan: एशिया कप का सुपर 4 मैच बेहद ही खास होने वाला है. मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. भारत-पाकिस्तान के इस जबरदस्त मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 11 September 2023

IND vs Pakistan: एशिया कप का सुपर 4 मैच बेहद ही खास होने वाला है. मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. भारत-पाकिस्तान के इस जबरदस्त मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता है और पहली गेंदबाजी का फैसला पाक के हक में हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल की सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी, लेकिन 24.1 ओवर के बाद जब टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे, तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.

एशियाई क्रिकेट काउंसिल

क्रिकेट के दौरान बारिश काफी तेज होने लगी है ऐसे में एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इस मैच को रिजर्व डे के लिए शिफ्ट कर दिया है। ताकि मैच रद्द न हो सके. अगर यह मैच 10 सितंबर को दोबारा पूरा नहीं हो सका तो 11 सितंबर को उसी जगह से खेल शुरू किया जाएगा, जहां पिछले दिन मैच रोका गया था.

रिजर्व डे रखने का फैसला

श्रीलंका में इस समय जमकर बारिश हो रही है ऐसे में भारत पाकिस्तान मैच के बीच बारिश का खतरा मंडल आ रहा है। और इसलिए फाइनल के अलावा एसीसी ने इस मैच के लिए भी रिजर्व डे रखने का फैसला किया. इससे पहले ग्रुप स्टेज में जब भारत-पाकिस्तान का मैच कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया था तो बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.

टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने एक अच्छी शुरुआत की है. पाकिस्तान के दोनों सबसे अहम तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहले 3 ओवर में 31 रन बनाए. इसके अलावा पहले 10 ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन था. गिल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.