Story Content
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय किया, जिसके बाद भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने 150 रन बनाए और अक्सर पटेल ने 52 रन की शानदार पारी खेली. भारत ने पहली पारी में कुल 325 रन बनाए. ख़ास बात यह रही कि भारतीय टीम के सारे विकेट न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज़ एजाज पटेल ने लिए.
ये भी पढ़ें:-कौशांबी में दिखा पशु प्रेम, बकरे का अनोखे तरीके से किया गया अंतिम संस्कार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एजाज पटेल ने यह कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया. एक पारी में 10 विकेट लेने वाले वो दूसरे खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले यह कारनामा भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने किया था. हालांकि, कुंबले ने जब एक पारी में 10 विकेट लिए थे तब उन्होंने मात्र 74 रन अपने ओवरों में दिया था और एजाज पटेल ने 119 रन देकर भारतीय टीम के दसो विकेट चटकाए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.