भारत के लोगों में क्रिकेट के प्रति जुनून है. पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले भारत की जीत के लिए प्रार्थनाओं, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया है.
भारत के लोगों में क्रिकेट के प्रति जुनून है. पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले भारत की जीत के लिए प्रार्थनाओं, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया है. इसे लेकर वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि पूरे वर्ल्ड कप में रोहित ब्रिगेड के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट प्रेमी जीत को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन फिर भी कोई गलती न हो इसके लिए लगातार दुआएं और दुआएं की जा रही हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मैच में मथुरा के वृन्दावन में विशेष प्रार्थना की गई. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की फोटो के साथ हवन किया और पूरे विधि-विधान के साथ मंत्रों का जाप किया.
वाराणसी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी मुस्लिम महिलाओं ने भारत की जीत के लिए दुआ की. महिलाओं ने भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व जताते हुए कहा, ''जिस तरह हमारी टीम अब तक सभी मैच जीतकर फाइनल मैच तक पहुंची है, उसी तरह टीम फाइनल मैच जीतकर तीसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करेगी. इस मौके पर कई महिलाएं हाथ उठाकर भारत की जीत के लिए दुआ करती नजर आईं.
VIDEO | Locals in Patauli, Kolkata, perform 'yagya' praying for India's success in World Cup final against Australia scheduled to be played on Sunday at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.#INDvsAUS #ICCCricketWorldCup pic.twitter.com/Mk2cTtr9HV
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2023
कोलकाता
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के शहर कोलकाता के पटौली में भी क्रिकेट प्रेमियों ने पूरे विधि-विधान से यज्ञ किया. इस मौके पर वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे सभी भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ मंत्रों का जाप किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तिरंगे के साथ भारत माता की जय, टीम इंडिया की जय के नारे लगाए. एक क्रिकेट प्रेमी ने उम्मीद जताई कि जिस तरह से टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में खेला है, उससे उम्मीद है कि भारतीय टीम चैंपियन बनेगी और एकतरफा जीत दर्ज करेगी.
तमिलनाडु
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए क्रिकेट प्रशंसकों ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में मुथु मरियम्मन मंदिर में पूजा की. इस मौके पर फैन्स मेन इन ब्लू की जीत के नारे लगाते हुए मुथु मरियम्मन मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के नाम पर पूजा की.