Story Content
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी को बड़ा झटका मिला है. फ़िलहाल चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच सीबीआई को सौंपी गयी है. हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि सीबीआई अदालत की निगरानी में ही जांच करेगी, हाईकोर्ट ने आगे कहा कि हत्या और दुष्कर्म के मामलों की जांच सीबीआई करेगी, वहीं अन्य मामलों की जांच एसआईटी करेगी, हाईकोर्ट का कहना है कि एसआईटी जांच के लिए बंगाल कैडर के वरिष्ठ अधिकारी टीम के हिस्सा होंगे
आपको बता दें कि तीन अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने हिंसा से संबंधित जनहित याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. हाईकोर्ट ने संबंधित पक्षों से उसी दिन तक कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने को भी कहा था. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि क्या 13 जुलाई को प्रस्तुत अंतिम एनएचआरसी रिपोर्ट में अतिव्यापी होने वाले किसी भी मामले में कोई स्वत: संज्ञान लिया गया था
हाईकोर्ट के आदेश पर ही आयोग ने पैनल का गठन किया था. मानवाधिकार आयोग ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव के बाद की हिंसा के आरोपों की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया था।आयोग ने यह आरोप लगाया था कि भारी जनादेश के साथ जीतने वाली टीएमसी ने आंखें मूंद लीं, जब उसके समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं से भिड़ गए और कथित तौर पर हिंसा को बढ़ावा दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.