आगमी दिनों में भी ठंड का प्रकोप लगातार जारी, आसमान में छाए रहेंगे बादल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे और ठंड का प्रकोप अभी लगातार जारी रहेगा. IMD के मुताबिक विक्षोभ की वजह से 21 जनवरी से 23 जनवरी तक ...

  • 851
  • 0

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे और ठंड का प्रकोप अभी लगातार जारी रहेगा. IMD के मुताबिक विक्षोभ की वजह से  21 जनवरी से 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी को होने वाले पश्चिमी विक्षोभ अब 21 जनवरी के आसपास सक्रिय होगा. जिसकी वजह से शुक्रवार से रविवार तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. हालांकि बृहस्पतिवार को दोपहर तक तापमान के सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में 18 जनवरी से मौसम बदलेगा.

दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश 

पश्चिमी विशोभ के सक्रिय होने की वजह से अगले तीन दिन तक दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी और बर्फीली हवाओं से राहत मिलेगी. उधर लगातार सातंवे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सर्द दिन रिकॉर्ड हुआ है.

ये भी पढ़ें- देश में बढ़ता कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में सामने आए 3 लाख के पार मामले

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT