मैंगलूर में पुलिस अफसर का अलग अंदाज में चोर को पकड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. भरी ट्रैफिक में इंस्पेक्टर साहब ने जिस फिल्मी स्टाइल में चोर को दबोचा है उसके बाद इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना हो रही है.
मैंगलूर में पुलिस अफसर का अलग अंदाज में चोर को पकड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. भरी ट्रैफिक में इंस्पेक्टर साहब ने जिस फिल्मी स्टाइल में चोर को दबोचा है उसके बाद इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना हो रही है. इस वीडीयो के बाद इंस्पेक्टर वरूण अल्बा को रीयल लाइफ का सिंघम कहा जाने लगा है. मामला 12 जनवरी का बताया जा रहा है इंस्पेक्टर साहब गश्त पर निकले थे तभी एक चोर एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर भागने लगा और इसी दौरान पीछे से आ रहे अरूण अपनी कार से कूद जाते हैं और चोर का पीछा करने लगते हैं और थोड़ी देर पीछा करने के बाद चोर को दबोच के जमीनपर पटक देते हैं.
यह भी पढ़ें:Horoscope 15 January 2022: मेष राशि वालों को मिलेगी नौकरी में सफलता, यहां देखें अपना राशिफल
32 वर्षीय चोर की पहचान हरीश पुजारी के रूप में हुई है तथा उसका साथी 20 वर्षीय अतावर बताया जा रहा है. इनके एक भगोड़े साथी की तलाश में पुलिस लगी हुई है. शहर में ऐसी ही चोरी-छिनैतियों की घटनाओं में यह गैंग काफी लंबे समय से सक्रिय था. जिस व्यक्ति का मोबाइल इन लोगों ने छीना था वह बिहार का है और ग्रेनाइट की फैक्टरी में मजदूरी करता है. सौभाग्य की बात यह है कि उसका मोबाइल छिने जाने के तुरंत बाद वरूण अल्वा वहाँ पहुँच गये और मजदूर का फोन तो छीनने से बचाया ही साथ ही चोरों को भी जेल की हवा खिला दी.
Real Life Super Cop....????
— Adarsh Hegde (@adarshahgd) January 13, 2022
Robbery offender cought within 10 mins of offence by chasing him though the city. Hats off to ASI Varun sir of Mangalore city police...????????
Video courtesy: Mangalore City Police. pic.twitter.com/w6cgOsJ0ma