Story Content
कहावतो में शेर का नाम आ जाए तो उस कहावत का का वजन बढ़ जाता है. तो जरा सोचिए टाइगर आपके सामने लाकर खड़ा कर दें तो आप का हाल क्या होगा ? आप थर थर कांपने लगेंगे.
लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सभी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे एक शख्स एक वीडियो में शेर के सामने खड़ा होकर उससे कहता है हेलो ब्रदर और वह टाइगर और शख्स को इस गुस्ताखी के लिए ऐसी नजरों से घूरता है जैसे उसे खा जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह वीडियो लखीमपुर खीरी जिले का है .इंडो-नेपाल बॉर्डर के तिकोनिया के जंगल में मझरा पूरब स्टेशन के पास एक टाइगर अक्सर टहलते हुए नज़र आता है. इस टाइगर अब तक चार लोगों को अपना निवाला बना चुका है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.