यूएई की रहने वाली डॉ. खावला अल रोमाथी ने सिर्फ 3 दिन में सात महाद्वीपों की यात्रा करने का रिकॉर्ड बनाया है।
दुनिया में तमाम लोगों को घूमने-फिरने के बहुत शौक होता है। ऐसे में वह अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। इसी शौक के चलते वह कई नए-नए रिकॉर्ड भी बना देते हैं। ऐसा ही एक नया रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात (UAE)की एक महिला ने अपने शौक के चलते बनाया है। जिससे उनकी दुनियाभर में वाहवाही हो रही है।आइए, आपको बताते है कि इस महिला ने कौन सा ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसकी वजह से वह काफी सुर्खियों में बनी हुई है।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की रहने वाली डॉ. खावला अल रोमाथी ने सिर्फ 3 दिन में सात महाद्वीपों की यात्रा करने का रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल अल रोमाथी ने केवल 3 दिन 14 घंटे 46 मिनट में यह उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ अल रोमाथी ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब हासिल करने के लिए 208 देशों की अपनी यात्रा पूरी की। यही नहीं अल रोमाथी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इस रिकॉर्ड के ऑफिशल सर्टिफिकेट के साथ एक पोस्ट को शेयर किया है।
आपको बता दें कि संयुक्तअरब अमीरात की रहने वालीं डॉ. खावला अल रोमाथी को घूमने फिरने का काफी शौक है और जब भी उन्हें वक्त मिलता है तो वह कहीं न कहीं घूमने जरूर जाती है। वही अल रोमाथी ने कभी सपने में भी सोचा नहीं था कि अपने इस शौक के चलते एक दिन वह विश्व रिकॉर्ड भी बनाएंगी। इसके के साथ अल रोमाथी अपनी कठिन यात्रा के बारे में बताते हुए कहती है कि एक समय पर मैंने इसको छोड़ने का विचार किया पर कई ऐसे मौके भी आते गए कि मैंने अपने लक्ष्य को पूरा करने की ठानी। वही मैं जल्द ही अपने घर भी वापस जाना चाहती थे लेकिन मैं अपने अंतिम लक्ष्य का इंतजार कर रही थी कि अब आगे क्या होने वाला है पर मैंने पूरी ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य को पूरा किया। मेरी यात्रा को सफल बनाने का सारा श्रेय मेरे परिवार और दोस्तों को जाता है जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।
वही अल रोमिथी आगे बताती है कि उन्होंने यह यात्रा 208 देशों और डिपेन्डन्ट प्रदेशों की परंपराओं और संस्कृतियों के बारे में जानने के लिए की है। इसके साथ उन्होंने ये साबित करने के लिए भी किया कि अमीराती लोग मील के पत्थर से असाधारण रिकॉर्ड हासिल करने में सक्षम हैं।
by-Asna zaidi