Hindi English
Login

यदि आपके बच्चे भी करने लगे हैं जरूरत से ज्यादा जिद्द, ऐसे सही करें उनका व्यवहार

जानिए कैसे आप अपने बच्चे के जिद्द करने के व्यावहार को समझ सकते हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | लाइफ स्टाइल - 27 November 2020

बच्चों का बात-बात पर रूठना या नखरे करना आम बात है। वही धीरे-धीरे जब ये सब चीजें आदतों में बदल जाती है तो एक जिद्द का रूप ले लेती हैं। ऐसे में प्यारे और मासूम लगने वाले अपने बच्चे माता-पिता के लिए सिरदर्द बन जाते हैं। इस स्थिति में उन्हें हैंडल करना माता-पिता के लिए चुनौती का विषय बन जाता है। क्या आप इस बात को जानते है कि बच्चों का नखरें करना स्वाभाविक है क्योंकि जिद्द करने की आदत उनके डीएनए मेें मौजूद होती है लेकिन कभी-कभी आपका बच्चा आपकी समझाई बातों को नहीं सुनता और आपका बच्चा ज्यादा जिद्द करने लगता है ऐसे में आपको अपने बच्चे को समझाना थोडा मुश्किल हो जाता है क्योंकि आपको उनके इस तरह के  व्यवहार करने की सही वजह का नहीं होता है। 

बच्चे का जिद्द करना उनके विकास का हिस्सा है जोकि ज्यादातर माता-पिता के सामने एक चिंता का विषय है। लेकिन हर बच्चा अपने आप में खास होता है। सिर्फ उनकी जिद्द की वजह से आप उनके साथ बुरा बर्ताव न करें । ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने बच्चे के जिद्द करने के व्यावहार को कैसे समझ सकते हैं।

कारण का पता लगाएं

इस तरह के व्यवहार की जड़ का पता लगाना आपका पहला कदम होना चाहिए। इसके अलावा आप उनके साथ उनके व्यवहार को लेकर भी बातचीत करने की कोशिश करें और पता लगाएं कि उनके जिद्द का क्या कारण है।

अपने स्वभाव पर रखें कंट्रोल   

अपने बच्चों को समझाते समय खुद पर कंट्रोल रखें क्योंकि आपका खुद पर काबू रखना बहुत जरुरी है और आप अपने बच्चों को आसानी से कोई भी बात समझा पाएंगे।

कोशिश और समझौता 

इस समस्या से निपटने के लिए आप कोई रास्ता निकालें ताकि जो बात आप बच्चों को समझाना चाह रहे है वो उसे आसानी से समझ आ जाएं। वही किसी भी बात का समाधान ढूढं लेने से आप बहस और भेदभाव को रोक सकते है। 

 बच्चों के दोस्त बनो न कि डिक्टेटर

आप अपने बच्चे से दोस्ती बनाकर रखें और उनके पर बहुत सख्ती से पेश आने से बचें। वही आप हमेशा एक दोस्त की तरह उनसे बात करते रहें और यह पता लगाने की कोशिश करें कि उनको कौन सी बात परेशान कर रही है।

उनके बहुत ज्यादा पीछे न पड़े

अगर बच्चों का व्यवहार आपको चिड़चिड़ा बना रहा है तो आप ध्यान दें कि आप उन पर चिल्लाएं नहीं और उन्हें अपने कमरे को खुद साफ करने के लिए  समझाएं। इसके साथ आप कोई भी बात को धीरे से बताएं और उस काम को पूरा हो जाने पर उनकी तारीफ करें।


by-asna zaidi

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.