दिल्ली में एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा है और उसके इस सफर पर एग्जिट पोल में ब्रेक लगते नजर आ रहे हैं. अगर आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनावों में जीत दर्ज करती है तो मेयर कौन बनेगा.
दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में भी आम आदमी पार्टी दिल्ली वासियों का भरोसा जीतने में कामयाब रही. एमसीडी काउंटिंग के रुझान बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी भारी विजय की ओर बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच तो अभी से ही ऐसा माहौल है, जैसे उन्होंने दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में अपना परचम लहरा दिया है. दिल्ली में एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा है और उसके इस सफर पर एग्जिट पोल में ब्रेक लगते नजर आ रहे हैं. अगर आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनावों में जीत दर्ज करती है तो मेयर कौन बनेगा.
मेयर के रेस में ये नाम आगे
दिल्ली के 250 वार्ड्स में से ज्यादातर पर आम आदमी पार्टी ही एग्जिट पोल में जीत दर्ज करती दिख रही है. अगर ये आंकड़े हकीकत में तब्दील होते हैं तो पहले साल किसी महिला को मेयर बनाया जाएगा. इस रेस में दिल्ली महिला आयोग की सदस्य रहीं प्रोमिला गुप्ता, आप की महिला इकाई की प्रदेश संयोजक निर्मला देवी और पार्टी नेता कैप्टन शालिनी सिंह शामिल हैं. कुछ अन्य नाम भी दौड़ में हैं, जिन पर नतीजे आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
जानिए कैसे चुने जाते है मेयर
दिल्ली नगर निगम का चुनाव के नतीजे आने के बाद जिस पार्टी को सबसे अधिक सीटें मिलती हैं मेयर उसी पार्टी का होता है. चुनाव परिणाम आने के बाद सदन की बैठक बुलाई जाती है. इनमें जो पार्षद चुनाव जीतते हैं उन्हीं में ये कुछ मेयर पद के लिए नामांकन करते हैं. इसके बाद मेयर चुनाव जाता है. दिल्ली नगर निगम में उसी पार्टी का मेयर चुना जाएगा जिस पार्टी की 126 से ज्यादा सीटें आएंगी.
अभी तक 149 सीटों पर आए नतीजे
दिल्ली नगर निगम की सभी 250 सीटों पर नतीजे या रुझान आ चुके हैं. अब तक 149 सीटों पर आए नतीजों के मुताबिक, आप को 82, बीजेपी को 62 और कांग्रेस को चार सीटों पर जीत मिली है. एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है. वहीं, आप 54 सीटों पर आगे है. जबकि बीजेपी को 39 और कांग्रेस को 5 सीटों पर बढ़त है. 2 सीटों पर निर्दलीय जबकि 1 सीट पर AIMIM का उम्मीदवार आगे है.