Story Content
अफगान सरकार की पूर्व मंत्री नरगिस नेहान (Nargis Nehan) ने सोमवार को स्काई न्यूज़ को बताया कि अगर अफगानिस्तान में शांति बनाए रखना है तो, तालिबान की सरकार में लोगो का प्रतिनिधित्व करने की ज़रूरत है.
नरगिस ने तालिबान द्वारा काबुल के कब्जे के बाद अपने परिवार के साथ अफगानिस्तान छोड़ दिया है. नरगिस अफगान सरकार में खद्यान, पेट्रोलियम और उद्योग मंत्री रह चुकी है.
नरगिस के बयान में उन्होंने कहा कि मैं मेरे परिवार के साथ अफगानिस्तान से निकली, मेरी वहां से निकलने कि कोई योजना नहीं थी,लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बहुत खराब हो चुके थे, इसलिए मेने अफगानिस्तान छोड़ने का फैसला लिया. हम अफगानिस्तान को बनाने में पिछले 20 सालो से प्रयास कर रहे थे, और अब उसे बर्बाद होते देख बेहद दुःख हुआ. यह हमारे लिए काफी दर्दनाक है कि हम लोगो को वहां छोड़ आए लेकिन वहां जो भी हो रहा है हम उसे रोक नहीं सकते है.
उन्होंने कहा कि हमारे साथ धोखा किया गया है, मैं अपने लोगो को देश के लिए अपने आंसू रोक नहीं सकती हूं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.