T20 World Cup 2021: ICC ने जारी किया शेड्यूल, जानिए कब है भारत के मैच

ICC के बड़े इवेंट्स में से एक T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल ओमान और UAE में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा.

  • 1868
  • 0

 ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप ( ICC Men’s T20 World Cup ) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसी के साथ होने वाले मैच के मुकाबलों को लेकर सारा सस्पेंस भी खत्म हो गया है. T20 वर्ल्ड कप कब से कब तक होगा ये तो साफ़ था और कहां होगा ये भी लगभग पता था लेकिन कब किन-किन टीमों के मुकाबले होंगे ये किसी को नहीं पता था. इन सब बातों का पता अब शेड्यूल जारी होने के बाद पता चल गया है. ICC ने डिजिटल शो के जरिये अपना शेड्यूल जारी किया है.


ICC के बड़े इवेंट्स में से एक T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल ओमान और UAE में 17 अक्टूबर  से 14 नवंबर के बीच होगा. 


23 अक्टूबर से ग्रुप 1 और 24 अक्टूबर से ग्रुप 2 के मुकाबले 

 

ICC ने टूर्नामेंट के लिए 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा है. जिस में ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज के अलावा दो टीम और होंगी वहीं दूसरी और ग्रुप दो में भारत, पाकिस्तान, नूज़ीलैंड, अफगानिस्तान के अलावा दो अन्य टीम होगी. T20 वर्ल्ड कप में ग्रुप 1 के सुपर 12 स्टेज के मुकाबले की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी जबकि 24  अक्टूबर से ग्रुप 2 के सुपर स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे.


17 - 22 अक्टूबर तक राउंड 1 के मुकाबले 


राउंड 1 यानी सुपर 12 स्टेज के मुकाबले की शुरुआत 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक है. इसके जरिये सुपर 12 स्टेज के 4 और टीमों का चुनाव होगा. सुपर 12 स्टेज में ग्रुप 1 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ खेला जाएगा, दूसरी तरफ ग्रुप 2 के सुपर 12 स्टेज की शुरुआत भारत -पाकिस्तान से होगी.


T20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज पर भारत के मैच


टूर्नामेंट में भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के भिड़ेगा और उसके बाद 31 अक्टूबर को नूज़ीलैंड से भिड़ेगा. 3 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ, 5 और 8 नवंबर को और टीम के साथ मैच होंगे. सुपर 12 स्टेज पर भारत  5  में से अपने 4 मैच दुबई में और अपना 1 मैच अबुधाबी में खेलेगा. 


T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 10 अक्टूबर को और दूसरा सेमीफाइनल 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT