Hyderabad: 7 साल में स्‍कूटर चालक के कटे 117 चालान, पुलिस ने लिया ये एक्शन

हैदराबाद में ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जिसका अब तक 117 बार चालान कट चुका है.

  • 1143
  • 0

हैदराबाद में ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जिसका अब तक 117 बार चालान कट चुका है. डेली की तरह जब वाहनों की जांच हो रही थी तब हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा जो 7 साल के लिए 117 चालान का भुगतान करने से चकमा देने में कामयाब रहा. जिस पर अब तक करीब 300 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है.

ये भी पढ़े: प्रोटोकॉल तोड़ केंद्रीय मंत्री ने बचाई मरीज की जान, पीएम मोदी ने की सराहना

आपको बता दें कि व्यक्ति की पहचान फरीद खान के रुप में हुई है, जो स्कूटी चला रहा है और उसका 30 हजार रुपये का चालान बकाया है. वह नामपल्ली के पास बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था और जब ट्रैफिक पुलिस ने उसके पंजीकरण की जांच करने पर पता चला कि उसकी गाड़ी पर 29,720 रुपये के 117 चालान कट चुके हैं.

ये भी पढ़े: भोपाल में बेटी की लव मैरिज से नाराज था पिता, रेप के बाद कर दी हत्या

पुलिस ने भेजा था लीगल नोटिस

जानकारी के मुताबिक उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा गया था. इसमें उनसे अपने सभी चालान भरने को कहा, नहीं तो उनके वाहन को जब्त करने के लिए चार्जशीट दाखिल की जाएगी. लेकिन उन्होंने इसे बहुत गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में पुलिस ने उसकी स्कूटी को जब्त कर लिया है.



 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT