उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने असिस्टेंट ऑपरेटर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने असिस्टेंट ऑपरेटर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है.
पात्रता मापदंड
आयु सीमा: 1 जुलाई 2022 तक 18 से 22 वर्ष.
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को भौतिकी और गणित के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
आवेदकों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. परीक्षा कुल 400 अंकों के लिए 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी, जिसके बाद पीएसटी / पीईटी दौर होगा.