Story Content
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. किसी दिन कोरोना का गिरता ग्राफ राहत देता है तो अगले दिन बढ़ा हुआ आंकड़ा डराने लगता है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. यहीं नहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43 हजार 654 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 640 मरीजों की जान चली गई. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 14 लाख 84 हजार 605 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 3 लाख 99 हजार 436 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार 147 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 22 हजार 22 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. देश में अब तक 44,61,56,659 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 40,02,358 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है.
केरल में तेजी से बढ़ रहे है कोरोना के मामले
केरल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में आने वाले कोरोना संक्रमण के आधे मामले केरल से हैं. केरल में मंगलवार को 22,129 लोग संक्रमित हुए जबकि 156 लोगों की मौत हुई. इस दौरान 13,415 लोग ठीक हुए। केरल में अब तक 33.05 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 31.43 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 16,327 लोगों की मौत हो चुकी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.