Story Content
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry ) के अनुसार पिछले 24 घंटे में 37 ,593 नए कोरोना मरीजों की संख्या सामने आई है, जबकि 648 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर( Third Wave of Corona Pandemic ) के मद्देनज़र ये बढ़ते आकड़े सबको डरा रहे है. अब तक कुल 32512366 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है, जिनमें से 31754281 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है, वही 322327 मरीजों का अब उपचार चल रहा है.अब तक कुल 435758 लोगों ने कोरोना में जान गवा दी है.
कोरोना की तीसरी लहर से बचने की तैयारी
सितंबर माह के शुरुआती दौर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है. पिछले 24 घंटे में देश में वैक्सीन की 6190930 डोज़ लोगों को दी चुकी है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 595504593 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. महाराष्ट्र अभी भी संक्रमण के मामले में नंबर एक बना हुआ है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.