Pegasus Spyware आपके फोन में है या नहीं, इन तरीकों से करें पता!

इस समय पेगासस स्पायवेयर काफी सुर्खियों में है.ऐसे में चलिए जानते है कि आपका मोबाइल कितना सुरक्षित है.

  • 6106
  • 0

काफी समय से पेगासस स्पायवेयर काफी सुर्खियों में है. इसपर भारतीय पत्रकारों के फोन की जासूसी का आरोप लगा है. ऐसे में आपके मन सवाल होगा कि आखिर पेगासस स्पायवेयर क्या चीज है. ये आपके फोन में जासूसी कैसे कर सकता है? क्या आपका फोन सुरक्षित है या वो भी इस पेगासस स्पायवेयर के चंगुल में आ सकता है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए एशियानेट न्यूज ने साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट और केरल पुलिस महानिदेशक के चीफ टेक्नोलॉजी एडवाइजर विनोद भट्टाथिरिपाद बात की. ऐसे में चलिए जानते है कि आपका मोबाइल कितना सेफ है.

पेगासस क्या है, किसने बनाया है?

"पेगासस एक ऐप है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. कई बार किसी लिंक के जरिए भी ये ऐप गुप्त तरीके से मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है. ये इजराइली कंपनी NSO ग्रुप ने बनाया है." 

पेगासस मोबाइल में कैसे पहुंचता है? 

"मैसेज, व्हाट्सएप या किसी भी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए पेगासस का लिंक आप तक पहुंच सकता है. अगर आपने लिंक पर क्लिक किया तो ऑटोमैटिक ये ऐप आपके मोबाइल या डिवाइस में इन्स्टॉल हो जाएगा."  

पेगासस से क्या-क्या खतरा है?

"अगर पेगासस आपके मोबाइल में आ गया तो ये आपके पूरे मैसेज पढ़ सकता है. इतना ही नहीं, कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकता है. फोन के माइक और कैमरे को भी कंट्रोल कर सकता है. ये सब ऑटोमैटिक होगा और आपको पता भी नहीं चलेगा. इसके बाद आपका पूरा डेटा पेगासस के मेन सर्वर में पहुंच जाएगा.

फोन में है या नहीं कैसे चेक करें?

"अगर आपको पता करना है कि आपके मोबाइल में पेगासस है या नहीं तो इसका आसान तरीका है. जैसे मान लीजिए कि आपके पास एड्रॉयड फोन है. तब उसकी सेटिंग में जाइए. वहां जाकर देखिए कि आपने किन ऐप को SMS की परमीशन दी है. ऐसे में कोई दूसरा ऐप तो आपके SMS पर कंट्रोल नहीं कर सकता है लेकिन पेगासस ऐप कंट्रोल कर सकता है. ऐप लिस्ट मे पेगासस दिखे तो उसे हटा दें." 

पेगासस से कैसे बच सकते हैं?

"पेगासस आपके मोबाइल में किसी लिंक या मैसेज के जरिए ही आ सकता है. ऐसे में इससे बचने के लिए किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें, जिसके बारे में आप जानते न हो. कई बार तो ये लिंक दो या तीन शब्दों के होते हैं.वो शब्द भी बड़े आकर्षित करने वाले होते हैं, जिन्हें देखकर कोई भी क्लिक कर सकता है, लेकिन ऐसे मैसेज देखकर सावधान रहने की जरूरत है." 

पेगासस आ गया तो कैसे हटाए?

"अगर आपने किसी ऐसे लिंक पर क्लिक कर दिया है तो उसका तरीका है कि आप अपने फोन की पूरी मेमोरी को फॉर्मेट कर दें. यहां फॉर्मेट करने का मतलब है कि आप अपने पर्सनल डाटा भी डिलीट कर दें.पर्सनल डाटा में आपके फोटो और वीडियो भी शामिल हैं। उसे भी हटाना पड़ेगा."

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT