Story Content
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी पर जुबानी हमला बोला है. ईरानी मे सीएम बनर्जी ने पत्थरबाजों को क्लीन चिट दे दी हैं.स्मृति ईरानी आरोप लगाया कि रामनवमी के दिन जुलूस पर पत्थर फेंकने वालों को ममता बनर्जी ने क्लीन चिट दे दी. उन्होंने आगे कहा कि आखिर कब ममता हिंदू समुदाय पर हमला करती रहेंगी.
बंगाल में हिंसा कोई पहली बार नहीं: ईरानी
ईरान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंसा कोई पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले 2022 में लक्ष्मी पूजा पर जब दलित पूजा कर रहे थे तो उन पर हमला किया गया था. उस समय भी ममता बनर्जी चुप्पी साधी थीं.
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने रामनवमी के दौरान हावड़ा में हुई हिंसा की जांच शुक्रवार को आपराधिक जांच विभाग (CID) को सौंप दी है. पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी सुनील चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जांच शुरू की है.
जुलूस के दौरान हुई थी हिंसा
इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से भी फोन पर बात की थी और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी ली. बता दें कि गुरुवार को रामनवमी के जश्न के बीच हावड़ा में दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई वाहनों में आग लगा दी गई थी. जुलूस के दौरान दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.