Hindi English
Login

हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, राहुल गांधी ने स्पीकर को लिखा पत्र

टीएमसी सांसदों ने अडानी समूह के मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग को लेकर विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 21 March 2023

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज 7वां दिन है. अडानी समूह के मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे और नारेबाजी के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इतना ही नहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद की पहली मंजिल पर विरोध प्रदर्शन भी किया. इन सबके बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दोपहर 1 बजे और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने 11.30 बजे अपने-अपने चेम्बर में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई. 

विपक्ष कर रहा JPC की मांग

मालूम हो कि राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान और अडाणी मामले विपक्ष की जेपीसी की मांग को लेकर दूसरे चरण में अब तक एक भी दिन सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल सकी है. विपक्ष ने अडाणी-हिंडनगर्ब मामले पर JPC की मांग की. वहीं, सरकार ने राहुल गांधी के बयान पर माफी की मांग को लेकर हंगामा किया.

इससे पहले भी सदन की कार्यवाही हुई थी स्थगित 

बता दें कि 13 मार्च को बजट के दूसरे चरण का सत्र शुरू हुआ है. लगभग शुक्रवार तक लगभग स्थगित ही रहा. इससे पहले सोमवार को भी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. हालांकि नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्रवाई कुछ देर तक चली थी.

टीएमसी सांसदों का विजय चौक पर प्रदर्शन 

इस बीच मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक टीएमसी सांसदों ने अडानी समूह के मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग को लेकर विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.

माफी का कोई सवाल नहीं; खरगे

राहुल गांधी के माफी के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, माफी मांगने का कोई सवाल नहीं है. वे पूछते रहेंगे, हम उसे नकारते रहेंगे. वे(BJP) मुद्दे से भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हमारे हाई कमीशन पर हमले हो रहे हैं. उसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा.

राहुल गांधी ने स्पीकर को लिखा पत्र

इस बीच राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखा है. उन्होंने कहा है कि उन्हें ब्रिटेन में दिए गए बयान पर बोलने का  मौका दिया जाए. इससे पहले  राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर कहा था कि वह सदन में बोलने चाहते हैं. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.