Hindi English
Login

बिग बॉस15 में नज़र आएंगे राखी सावंत के पति रितेश कुमार

सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाला यह शो 2 अक्टूबर को प्रीमियर होगा. 'बिग बॉस 15' के लिए जहां कई सेलेब्स के नाम कन्फर्म किए जाने की खबरें हैं

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | मनोरंजन - 21 September 2021

'बिग बॉस ओटीटी' 14 (Bigg Boss OTT) के खत्म होते ही मेकर्स अब 'बिग बॉस 15' की तैयारियों में लग गए हैं. बिग बॉस 14 की विनर दिव्या अग्रवाल रही थी और इस बार यह शो कारन जोहर ने होस्ट किया था.  सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाला यह शो 2 अक्टूबर को प्रीमियर होगा. 'बिग बॉस 15' के लिए जहां कई सेलेब्स के नाम कन्फर्म किए जाने की खबरें हैं, वहीं कुछ को अप्रोच किया जा रहा है. इसी बीच एक बड़ी खबर आई है कि 'बिग बॉस 15' में राखी सावंत के पति रितेश भी नजर आएंगे.


आपको बता दें यह बात रितेश कुमार ने खुद एक इंटरव्यू में कन्फर्म की है. रितेश कुमार ने कहा है कि वह 'बिग बॉस 15' में वाइफ राखी के साथ नजर आएंगे. बता दें कि रितेश का नाम 'बिग बॉस 14' के दौरान भी चर्चा में आया था. यह तक कहा गया कि वह 14वें सीजन के फिनाले एपिसोड में नजर आ सकते हैं.


रितेश कुमार से जब पूछा गया कि वह क्यों 'बिग बॉस 14' का हिस्सा नहीं बने तो उन्होंने कहा कि वह अपने बिजनस में व्यस्त होने के कारण शो का हिस्सा नहीं बन सके. वहीं जब उनसे अपनी कोई तस्वीर शेयर करने के लिए कहा गया तो रितेश ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि अब आप मुझे शो में देखेंगे.


रितेश इस वक्त आप (AAP) नेता राघव चड्ढा और यूपी विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने को जवाब देने के कारण चर्चा में हैं. इन दोनों नेताओं ने राखी सावंत पर कुछ टिप्पणी की थी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.