कानपुर के कल्याणपुर थाने के सामने एक व्यक्ति ने अपनी सब्जी की दुकान लगा रखी थी. वो टमाटर बेच रहा था. तभी थाने के दीवान वहां पहुंचे और उसके तराजू को उठाकर रेल की पटरी पर....
यूपी पुलिस की एक शर्मसार करने की तस्वीर सामने आई है. दरअसल में कानपुर के कल्याणपुर थाने के सामने एक व्यक्ति ने अपनी सब्जी की दुकान लगा रखी थी. वो टमाटर बेच रहा था. तभी थाने के दीवान वहां पहुंचे और उसके तराजू को उठाकर रेल की पटरी पर फेंक दिया. सब्जी वाला अपना तराजू उठाने वहां पहुंचा लेकिन इससे पहले कि वो वहां से उठ पाता तबतक ट्रेन के चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर अलग हो गए.
वह चिल्ला रहा सर मत फेंकिए.....
सब्जी बेचने वाला गरीब व्यक्ति चिल्लाता रहा 'सर मेरा तराजू मत फेंकिए, मैं अपनी दुकान यहां से हटा रहा हूं...' लेकिन पुलिस ने उस व्यक्ति एक न सुनी और उसके तराजू को पास के रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इसके बाद तुरंत सब्जी वाला अपना तराजू उठाने वहां पहुंचा लेकिन इससे पहले कि वो वहां से उठ पाता ट्रेन से उसके दोनों पैर कटकर अलग हो गए. कानपुर में की पुलिस की दबंगई की वजह से एक गरीब व्यक्ति के दोनों पैर हमेशा के लिए उसके शरीर से अलग हो गए.
कानपुर पुलिस के इस अमानवीय चेहरे के सामने आने बाद यूपी पुलिस इस मामले के डैमेज कंट्रोल में जुट गया है. पुलिस ने आरोपी दीवान को सस्पेंड कर दिया है.
पुलिस के सामने हाथ जोड़ता रहा लड्डू
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि दीवान राकेश वहां पर दरोगा शादाब के साथ पहुंचे थे. पहले उन्होंने सब्जीवाले को खूब हड़काया. इसके बाद उन्होंने तुरंत सब्जीवाले के तराजू को उठाया और उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक आए. इस दौरान सब्जीवाला लड्डू हाथ जोड़कर दोनों से विनती करता रहा.
वो कहता रहा कि मेरा तराजू मत फेंकिए, मैं अपनी दुकान हटा दूंगा. लेकिन पुलिस अधिकारी ने उसकी एक न सुनी. उन्होंने उसके सामान को उठाकर रेल लाइन पर फेंक दिया. इसके बाद अपना तराजू रेलवे ट्रैक पर देखकर वो भी वहां लेने के लिए पहुंचा और उसी समय वहां ट्रेन आ गई. ट्रेन से उसके दोनों पैर कटकर अलग हो गए.