देश की राजधानी दिल्ली से हिज्बुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है.
देश की राजधानी दिल्ली से हिज्बुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया हिजबुल आतंकी जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है. गिरफ्तार आतंकी हिज्बुल कमांडर जावेद अहमद मट्टू है.
#WATCH | Special Commissioner of Police Delhi, HGS Dhaliwal says, " With the coordination of Special Cell of Delhi Police and Central agencies coordination, Javed Mattoo, who is A++category terrorist...there is a bounty of Rs 10 lakhs on him, he was arrested today...from his… https://t.co/8TxOYjYVRy pic.twitter.com/Zxf6o1AN8q
— ANI (@ANI) January 4, 2024
स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार
स्पेशल सेल के सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा, 'आतंकी पर 10 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम है. गिरफ्तार आतंकी के पास से एक पिस्टल मैगजीन और एक चोरी की गाड़ी बरामद की गई है. उसके पास से 5 ग्रेनेड भी मिले. अहमद मट्टू 2010 से जम्मू-कश्मीर में कई हमलों में शामिल रहा है. वह A++ श्रेणी का आतंकवादी है.
पुलिस पर हमला किया
उन्होंने बताया कि उनके कई साथी पाकिस्तान में हैं. 2010 से 2011 के बीच उसने सोपोर में कई बार पुलिस पर हमला किया. उसने पुलिस स्टेशन के बाहर IED हमला भी किया था, जिसमें एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी. उन्होंने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड भी फेंके और बीएसएनएल कार्यालय पर हमला किया.