Story Content
कर्नाटक के शिमोगा से एक खबर आई हा कि वहां के एक शैक्षिक संस्था में हिजाब को लेकर बवाल हो गया. मामले इतना बढ़ गया है कि वहां धारा-144 भी लगाई गई और साथ ही साथ, बात उच्च न्यायालय तक भी पहुंच गई है. यह खबर तब फैल गई जब सोशल मिडिया पर एक विडियो तेजी से वॉयरल हो गया जिसमें एक छात्र पोल पर चढ़कर तिरंगे झंडे को हटाकर भगवा रंग के झंडे को फहरा दिया.
ये भी पढ़ें:- Propose Day 2022 : इन शायरी को भेजकर मनाएं अपना प्रपोज़ डे, पार्टनर हो जाएंगे Impress!
दरअसल जनवरी के महिने में 6 छात्राओं ने हिजाव पहनकर उडुपी के एक कॉलेज में घुस गए थे जब उस कॉलेज के प्रशासन ने हिजाव पहनने से मना कर रखा था. इस विवाद के बाद से अन्य कॉलेजों से भी ऐसे मामले सामने आने लगे, जिसके बाद हर जगह पर पढ़ाई प्रभावित होने लगी.
Muslim Girl heckled by several 'students' wearing saffron shawl When she arrives at PES College, Karnataka.#KarnatakaHijabRow pic.twitter.com/AIaoiaqV5H
— Mahua Moitra Fans (@MahuaMoitraFans) February 8, 2022
ये भी पढ़ें:- SP Manifesto: सपा का घोषणापत्र जारी, किसानों को लेकर किए ये बड़े एलान
कल सुबह शिमोगा में पत्थरबाजी भी हुई थी और वहां धारा 144 भी लागू कर दिया था. सरकार ने इस घटना के बाद वहां 2-3 दिनों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.