उत्तराखंड: 7 और 8 जुलाई को हो सकती है भारी बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जानिए कैसे वहां रहने वाले लोग खुद को रख सकते हैं सुरक्षित.

  • 1423
  • 0

उत्तराखंड में बुधवार और शुक्रवार के दिन जोरदार बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इस पूरे मामले को लेकर मौसम विभाग का ये कहना है कि 8 जुलाई के बाद प्रदेश में ज्यादा बारिश हो सकती है. इसके चलते भूस्खलन का खतरा भी बढ़ सकता है. मौसम विभाग के पहले लगाए गए अनुमान की माने तो 7 जुलाई को पिथौरागढ़ बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश होने की संभावना है. 

मौसम विभान ने भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए इन जिलों में संवदेनशील जगहों पर चट्टानों के खिसकने, राजमार्ग बाधित होने और भूस्खलन होने का अंदेशा जताया है. सामने आई जानकारी की माने तो सोमवार के दिन बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलो में कई जगहों पर गर्जन के साथ-साथ हल्की बारिश होने की आशंका है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT