Monsoon Update Today: मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों तक मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. कई राज्यों में हल्की से मध्य तो कहीं बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Monsoon Updates in India: आसमान से हो रही आफत की बारिश का कहर जारी है. बारिश के चलते कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. भारतीय मौसम विभाग विज्ञान ने देश के 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सावधान भी रहने को कहा है. उत्तराखंड के बागेश्वर में बारिश के के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 280 बकरियों की मौत हो गई. इस हादसे में पशुपालक का भी भारी नुकसान पहुंचा है.
इन जगहों पर बहुत भारी बारिश
उत्तराखंड में मंगलवार को विभाग ने कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्य बारिश होने के पूर्वानुमान हैं. इसके अलावा, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, गुजरात क्षेत्र, केरल में बहुत भारी बारिश के अनुमान हैं. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में बारिश और तूफान आ सकते हैं.
80% हिस्से में पहुंचा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून देश के 80 प्रतिशत हिस्से को कवर कर चुका है. वहीं, उतर-भारत के कुछ राज्यों समेत गुजरात, राजस्थान और पंजाब के कुछ इलाके बचे हैं, जहां अभी मानसून नहीं पहुंचा हैं. विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में मानसून इन इलाकों को भी कवर कर लेगा.
25 राज्यो में अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के 25 राज्यों में दो दिन के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल,दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में तेज बारिश होने की पूर्वानुमान हैं.
असम में बाढ़ से ढ़ाई लाख लोग प्रभावित
असम में बाढ़ से स्थिति हर दिन बिगड़ती जा रही है. राज्य के 15 जिलों में ढ़ाई लाख से ज्यादा लोग अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. यहां सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं. सड़के तालाब बन गई हैं. लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. लोगों के पास रहने को घर नहीं और पेट भरने को खाना नहीं मिल रहा. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) का कहना है कि असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि असम के हालातों में सुधार हो रहा है, लेकिन बारपेटा जिले में अभी भी मुसीबत बनी हुई है.