Story Content
UP Heatwave: उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक तेज गर्मी से लोग परेशान हैं. दोनों राज्यों में हीटवेव के चलते अब तक कई लोगों की मौत हो गई है. यूपी के बलिया में पिछले 4 दिन में 57 लोग काल के गाल में समा गए हैं. तो वहीं बिहार में भी पिछले 24 घंटे में 44 लोग हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सो गए. 35 लोगों की मौत तो बिहार की राजधानी पटना में हो गई है. तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप के चलते कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.
बलिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी का बयान
वहीं, बलिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंत कुमार ने दावा किया है कि बलिया में हीट स्ट्रोक से अब तक सिर्फ दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में अभिलेखों में दर्ज विवरण के अनुसार 40 फिसदी लोगों की मौत बुखार व 60 फिसदी लोगों की मौत अन्य बीमारी से हुई है. वहीं, ओडिशा में भी लू से 1 की मौत हुआ है. अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार, 20 लोगों की मौत ओडिशा में गर्मी से हो चुकी है.
अस्पताल में बढ़ाई गई बेड की संख्या
वहीं, बलिया के जिलाधिकारी का कहना है कि रोगियों को अस्पताल में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए समस्त प्रबंध किए गए हैं. हॉस्पिटल में 15 बेड कि संख्या बढ़ा दी गई हैं. इसके अलावा अस्पताल में कूलर पंखा और एयर कंडीशनर लगाए गए हैं.
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ट्रांसफर
बलिया में भीषण गर्मी से हो रही मौतों के बीच शासन में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिवाकर सिंह को हटा दिया है. इसकी पुष्टि रविवार को आधिकारिक सूत्रों ने की है. बता दें कि दिवाकर सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में हीट स्ट्रोक से करीब 25 लोगों की मौत होने की जानकारी दी थी.
2 दिनों तक चलेगी लू
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार और पूर्वी यूपी में अगले दो दिनों तक लू चल सकती है और 20 जून से धीरे-धीरे कम हो जाएगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.